CBI के नए चीफ को लेकर ये क्या बोल गए कमलनाथ के मंत्री?

2/4/2019 9:01:20 AM

भोपाल: सीबीआई के डायरेक्टर बनाए गए ऋषि कुमार शुक्ला पर कांग्रेस के हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शनिवार को मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद अब रविवार को मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने ऋषि कुमार शुक्ला के खिलाफ विवादित बयान दिया है। गोविंद सिंह ने कहा कि 'वो बतौर कांग्रेस विधायक विपक्ष में रहते हुए पिछले डेढ़ साल से ऋषि कुमार शुक्ला की कार्यप्रणाली का विरोध करते आ रहे हैं।' मंत्री गोविंद सिंह ने कहा, ‘मैने एक साल पहले भी विधानसभा में बतौर डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला की कार्यक्षमता पर सवाल उठाए थे, जोकि विधानसभा के रिकॉर्ड में भी दर्ज है।'




मंत्री ने लगाई आरोपों की झड़ी
पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोविंद सिंह ने कहा, 'ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के इतिहास के सबसे बुजदिल, कायर और अक्षम डीजीपी थे।' मंत्री गोविंद सिंह ने ऋषि कुमार शुक्ला पर आरोप लगाते हुए कहा, 'जो व्यक्ति प्रदेश नहीं चला सका, वो सीबीआई को कैसे संभालेगा? क्योंकि ऋषि कुमार शुक्ला के डीजीपी रहते जाति के नाम पर प्रदेश में आंदोलन हुए, लोग मरे और कानून व्यवस्था चौपट हो गई।' इस दौरान कमलनाथ के मंत्री गोविंद सिंह ने ऋषि कुमार शुक्ला की आड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी आरोप लगाए।'
 



पीएम मोदी पर साधा निशाना
मंत्री ने आरोप लगाया, 'पीएम मोदी ने ऋषि कुमार शुक्ला को इसलिए सीबीआई प्रमुख बनाया है, ताकि व्यापमं घोटाले को दबाया जा सके।' गोविंद सिंह ने कहा, 'ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई प्रमुख बनाकर पीएम मोदी जहां एक तरफ बीजेपी नेताओं के भ्रष्टाचार के मामलों को दबाने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर ऋषि कुमार शुक्ला का उपयोग विरोधियों को प्रताड़ित करने के लिए किया जाएगा।'


 

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति ने आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया डायरेक्ट नियुक्त किया है। 1983 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं. पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा का ट्रांसफर होने के बाद 10 जनवरी से सीबीआई डायरेक्टर का पद खाली पड़ा है।

देश में यह पहली बार है, जब मध्य प्रदेश कैडर के किसी आईपीएस अधिकारी को सीबीआई का डायरेक्टर बनाया गया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले शुक्ला की पहली पोस्टिंग रायपुर में हुई थी। वो मध्य प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वो साल 2009 से 2012 तक खुफिया विभाग के एडीजी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

 

 

 

suman

This news is suman