फिर नाथ के भरोसे कांग्रेस, PCC चीफ के साथ नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

8/19/2020 6:28:39 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए गये हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से विधानसभा के प्रमुख सचिव को इस संबंध में पत्र पहुंच गया है। गौरतलब है कि पिछ्ले छह महीने से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली पड़ा था। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इसकी पुष्टि की। शर्मा ने कहा कि कमल नाथ को नेता प्रतिपक्ष के बतौर प्रोटोकाल दिये जाने का भी आदेश जारी कर दिया गया है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि अब तक नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस में कई वरिष्ठ नेता रेस में थे जिनमें विधायक डाॅ. गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, बालाबच्चन, एनपी प्रजापति और केपी सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के नाम थे। लेकिन इनमें से किसी भी नाम पर सहमति न पाने की वजह से पार्टी आलाकमान ने कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन करने के संकेत दे दिए थे। अब कांग्रेस संगठन की ओर से आज विधानसभा सचिवालय को पत्र भेज कर कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष का दायित्व देने की जानकारी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News