झाबुआ उपचुनाव: कांग्रेस के कांतिलाल ने बीजेपी के भूरिया को 27 हजार 925 वोटों से हराया

10/24/2019 4:18:56 PM

झाबुआ: लंबी मतगणना के बाद फाइनल रिजल्ट आ चुके हैं। कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया झाबुआ उपचुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने बीजेपी के भानु भूरिया को 27 हजार 925 वोटों से हराया है।कांतिलाल को 95,741 तो बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया को कुल 67,984 वोट मिले। वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह और कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस हार को स्वीकार कर लिया है। दोनों भाजपाई नेताओं का कहना है कि झाबुआ कांग्रेस का गढ़ है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Indore, BJP, Congress, Kailash Vijayvargiya, Kamal Nath, Jhabua by-election, Congress victory, Maharashtra assembly election, Haryana assembly election

गौरतलब है कि BJP विधायक GS डामोर के सांसद बनने के बाद झाबुआ विधानसभा की सीट खाली हो गई थी। डामोर ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि इसी सीट पर 2018 में हुए उपचुनाव में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे को हराया था, जबकि लोकसभा चुनाव में उन्होंने खुद कांतिलाल भूरिया को ही हरा दिया। लेकिन इस बार कांतिलाल ने अपनी हार का बदला लेते हुए बीजेपी के उम्मीदवार भानु भूरिया को बड़े अंतर से मात दी।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Jhabua by-election, Congress, Kantilal Bhuria won, BJP lost, Congress, BJP

CM कमलनाथ ने दी कांतिलाल भूरिया को बधाई...

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को बधाई देते हुए एक के बाद एक तीन ट्वीट किए, उन्होंने लिखा है कि 'झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भुरिया को बहुत-बहुत बधाई। क्षेत्र के मतदाताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार। क्षेत्र की जनता ने भाजपा के झूठ,फरेब,जुमलों को नकारकर कांग्रेस की रीति-नीतियो व कांग्रेस सरकार के जनहित के कार्यों पर मुहर लगायी है। यह झाबुआ की जनता की ओर से दिया गया दीपावली का तोहफ़ा है। चुनाव में जनता से किये सभी वादों को पूरा कर हम झाबुआ की तस्वीर बदलेंगे, यह हमारा संकल्प है इस जीत ने हमें और मज़बूती प्रदान की है। जनता के विश्वास पर खरे उतरकर हम और ताक़त से प्रदेश में विकास की गंगा बहायेंगे। जनता से किये एक-एक वादे को पूरा करना हमारा वचन है, उसे हम हर हाल में निभायेंगे।'

 

 


बता दें कि झाबुआ विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। यह कांग्रेस ही नहीं बल्कि भाजपा भी कहती आई है। हालांकि इस बार बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व ने झाबुआ में जमकर पसीना बहाया। लेकिन सियासत के मैदान में किसी एक की हार निश्चित है, और यहां बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News