महाकालेश्वर मंदिर में नतमस्तक हुए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, कोरोना से मुक्ति के लिए की प्रार्थना

1/8/2022 1:00:18 PM

उज्जैन(विशाल ठाकुर): केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद शनिवार सुबह साढ़े सात बजे मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां पुजारियों ने मंदिर परिसर में उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किए और भोग आरती में शामिल हुए। यहां उन्होंने मंदिर परिसर के नंदी हाल के बैरिकेड्स के पीछे से बाबा के दर्शन किए।

PunjabKesari

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर के गर्भ गृह और नंदी हॉल में प्रवेश फिलहाल प्रतिबंध लगाया है। बाद में एसडीएम और महाकाल मंदिर के प्रशासनिक अधिकारियों ने शॉल-श्रीफल से राज्यपाल का स्वागत किया। 

PunjabKesari

मंदिर में दर्शन के बाद आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि महाकाल से क्या मांगा ये तो नहीं बताना चाहिए लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मैंने देश के कल्याण और प्रगति की प्रार्थना की। इन दिनों देश संकट से गुजर रहा है। मैंने महाकाल से प्रार्थना की है कि देश-दुनिया को कोरोना के संकट से मुक्ति दिलाएं। देश तेजी से विकास के पथ पर बढ़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News