किसान का कमाल : 3 बीघा जमीन में की 45 लाख की फसल की पैदावार

Friday, Jun 29, 2018-05:14 PM (IST)

शिवपुरी : बेशक मध्यप्रदेश में किसानों की माली हालत दयनीय है और सरकारों से फसल के सही दाम मिलने की मांगे लगातार की जा रही है। लेकिन, शिवपुरी जिला के छोटे से गांव अगरा के किसान ने वो कारनामा किया है जिससे उसके चर्चे हर जुबान पर हैं।

PunjabKesari

दरअसल यहां एक किसान ने आम खेती से हटकर कुछ खास करते हुए तीन बीघा जमीन से 70 किलो केसर का उत्पादन किया है। ज्ञात रहे कि वर्तमान समय में बाजार में एक किलो केसर की कीमत लगभग 65 हजार रुपए है। इस कीमत से 70 किलो केसर की कीमत 45 लाख रुपए के करीब आंकी जा रही है।

ग्रेजुएट किसान ने किया कमाल
किसान का नाम सुरेश आदिवासी है। सुरेश ने कोलारस विधानसभा के छोटे से गांव अगरा में रह कर खेती करते हुए ये कमाल कर दिखाया है। सुरेश ने मतस्य पालन से ग्रेजुएशन किया है और इसके बाद उन्होंने कुछ न करते हुए खेती करना फायदेमद समझा, जिसके बलबूते पर आज वे खास किसान होते हुए चर्चा का विषय बन गए हैं। गांव में रहकर खेती को फायदे का धंधा बनाने वाले सुरेश आज बहुत खुश है। इतना ही नहीं वे अन्य किसानों को खेती की इस तकनीक को अपनाने की सलाह भी देते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Related News