रील बनाने के लिए युवक ने किया कुछ ऐसा...पुलिस ने उतारा रील का भूत (video)

Tuesday, Mar 11, 2025-08:20 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : इन दिनों युवाओं के ऊपर सोशल मीडिया पर खुद को वायरल करने का भूत इस कदर सवार है कि वे इसके लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार हैं। वायरल होने के लिए कुछ अलग करने के चक्कर में खुद के साथ साथ दूसरों को भी नुकसान पहुंचा देते हैं। एक ऐसा ही मामला खंडवा में देखने को मिला। लेकिन पुलिस ने रील लवर की अच्छी खातिरदारी की। आरोप है कि युवक ने आधी रात को सार्वजनिक स्थान पर थाली बजाकर रील बनाई और लोगों की नींद खराब की। पुलिस ने युवक के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसका जुलूस निकाला है।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना अंतर्गत अल्तमश नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर एक रील बनाई है जिसके लिए उसने सुबह 5:00 बजे शहर के पुराने बस स्टैंड पर सो रहे यात्रियों को थाली बजाकर उठाया और उनकी नींद खराब कर दी। वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को उसी बस स्टैंड पर ले जाकर जुलूस निकाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News