रातों रात बदल गई मजदूर की किस्मत, पन्ना की खदान में मिला 4.57 कैरेट का हीरा

2/9/2022 8:19:34 PM

पन्ना(टाइगर खान): मध्यप्रदेश के पन्ना को देश-दुनिया मे उज्जवल किस्म के हीरों के लिए जाना जाता है। कहते हैं कि यहां की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है। यहां की उथली हीरा खदानों कई लोगों की किस्मत रातों रात बदल दी है और आज फिर एक युवक की किस्मत बदली है।

PunjabKesari

बता दें कि उत्तरप्रदेश निवासी राणा प्रताप सिंह को आज 4.57 कैरेट का हीरा मिला। राणा के द्वारा हीरा विभाग से पट्टा बनवाकर सिरस्वहा के भरखा क्षेत्र में खदान लगाई गई थी। जहां उन्हें आज यह हीरा मिला है जिसे राणा के द्वारा हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है। हीरे की अनुमानित कीमत लाखों में आंकी जा रही है। हीरा निरीक्षक का कहना है कि 24 फरवरी से होने वाली हीरा नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा औऱ नीलामी में हीरे के बिकने के बाद रॉयल्टी काट कर बाकी पैसे राणा को दे दिये जायेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News