COVID-19 की दूसरी डोज लेने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हो गई लेडी डॉक्टर, जानिए कारण

3/14/2021 3:37:56 PM

भोपाल: राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज की एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर कोविड-19 टीके की दो खुराक लेने के बावजूद भी कोरोना की चपेट में आ गई। डॉक्टर के रिश्तेदारों का कहना है कि डॉक्टर का मानना था कि दूसरी बार कोवैक्सीन लेने के बाद मास्क पहनने की जरुरत नहीं है। यही लापरवाही डॉक्टर को महंगी पड़ी और वो कोरोना संक्रमित हो गई।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, 48 वर्षीय डॉक्टर को कोरोना टीके के पहली खुराक 16 जनवरी को मिली थी जबकि दूसरी खुराक एक मार्च को मिली। इसके बाद उन्होंने कोरोना टैस्ट कराया तो 10  मार्च को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स ने उन्हें 14 दिनों तक आइसोलेशन की सलाह दी है।

PunjabKesari

इस मामले में जिले के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही ठीक नहीं है। वैक्सीनेशन का मतलब यह नहीं है कि हम मास्क नहीं पहनेंगे। अभी सावधानी बहुत जरूरी है। कोरोना लगातार फैल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News