लेडी फाइनेंसर ने ग्राहक को ऐसा धमकाया, कि डरकर थाने पहुंच गया शख्स! सुनिए audio

11/28/2021 7:03:59 PM

नरसिंहपुर(अभिषेक मेहरा): मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में पूनम दीक्षित को एक प्राइवेट एजंसी से गाड़ी फाइनेंस करवाना महंगा पड़ गया। 16 किश्ते चुकाने के बाद किसी कारणवश वह आगे की किस्त नहीं चुका पाया। इसके बाद उसे कंपनी से महिला कर्मी का फोन आया। महिला कर्मी ने दीक्षित से अभद्र भाषा का प्रयोग किया। बार बार ऐसी बातें कही गई जिसे सुन कर ग्राहक दूसरी बार फाइनेंस कराने की न सोचे। पूनम दीक्षित ने आखिरकार पुलिस में जाने की बात कही तब कहीं जाकर महिलाकर्मी ने फोन रखा।

दरअसल, पूनम दीक्षित ने कुछ महीनें पहले टू व्हीलर बाइक प्राइवेट एजेंसी से फाइनेंस पर ली थी और उसकी 16 किस्ते भी चुका दी। लेकिन बीच में पूनम दीक्षित के पिताजी का स्वस्थ बिगड़ जाने के कारण वह किस्त नहीं चुका पाए। ऐसे में कंपनी से पूनम को कॉल आया जिसमें पूनम दिक्षित से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। अब दोनों के बीच का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसे सुनने के बाद आप गाड़ी फाइनेंस कम्पनी में बैठे लोग किस तरह ग्राहक से कैसे बात करते है? साथ ही साथ रिकार्डिंग सुनने के बाद आप खुद सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि गाड़ी फाइनेंस करवाई जाए या नहीं।

meena

This news is Content Writer meena