बाघ के डर से पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ, घंटों दुबका रहा और करता रहा बाघ के जाने का इंतजार…

6/20/2021 10:15:23 PM

होशंगाबाद: मध्य प्रदेश में कोरोना की वजह से सभी टाइगर रिजर्व पार्क लॉक थे। एक जून से सभी पार्क अनलॉक हुए हैं। उसके बाद बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में होशंगाबाद जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें तेंदुआ बाघ के डर से पेड़ पर चढ़ गया और कई घंटे वहीं दुबका रहा।



बेहद दिलचस्प इस वीडियो को किसी ने अपने कैमर में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में एक तेंदुआ पेड़ की टहनी पर चढ़कर बैठा हुआ है  और पेड़ के आस पास एक बाघ टहल रहा है। शिकार की तलाश में निकला बाघ पेड़ के नीचे ही तेंदुए के उतरने के इंतजार में बैठा रहा। इस दौरान तेंदुआ भी पेड़ के ऊपर से बाघ पर नजर रख रहा था। अपनी जान बचाने के लिए तेंदुआ तब तक नीचे नहीं उतरा, जब तक बाघ वहां से चला नहीं गया। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क के संचालक एल कृष्णमूर्ति ने वीडियो की पुष्टि की है।

meena

This news is Content Writer meena