CM मोहन का एक्शन, MP में अब नहीं बिकेगी शराब, इन 17 शहरों में बिक्री पर बैन

Thursday, Jan 23, 2025-09:28 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के 17 शहरों में शराबबंदी की घोषणा की गई है। यह शहर धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। सीएम मोहन ने नरसिंहपुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की है। माना जा रहा है कि ये 17 शहर ओरछा, मंडला, उज्जैन, महेश्वर, दतिया, ओंकारेश्वर, मुलताई, जबलपुर, नलखेड़ा, सलकनपुर, चित्रकूट, मंदसौर, मैहर, बरमान घाट, पन्ना, सांची और अमरकंटक हो सकते हैं।

PunjabKesariMP के धार्मिक शहरों में नहीं बिकेगी शराब

मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 धार्मिक नगरों ने पूरी तरह से शराबबंदी लागू की जाएगी। सीएम मोहन यादव गुरुवार को गोटेगांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने 'राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट' में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में नशाखोरी से परिवार बर्बाद हो जाते हैं। हमने संकल्प लिया है कि 17 धार्मिक नगरों में हम शराबबंदी की घोषणा कर रहे हैं। धार्मिक नगरों शराब बेचने वालों की दुकानों पर ताले लगा दिए जाएंगे। 

PunjabKesari1 अप्रैल से 17 शहरों में नहीं बिकेगी शराब 

सीएम मोहन यादव की शराबबंदी की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश के आगामी बजट सत्र में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। जिन 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी सरकार करेगी उनके लिए आबकारी नीति में संशोधन होगा, इसके बाद नए वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल से यह व्यवस्था लागू होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News