Pizza में निकले जिंदा कीड़े! शख्स ने शेयर किया VIDEO, अगर आप भी हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान

Tuesday, Nov 05, 2024-03:08 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : अगर आप भी पिज्जा के शौकीन हैं और घर बैठे पिज्जा ऑर्डर करके चाव से खाते हैं तो ये खबर आपके लिए हो सकती है, क्योंकि यह पिज्जा आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर सकता है। क्योंकि पिज्जा में कीड़े रेंग रहे हैं। जी हां इसका उदाहरण मध्य प्रदेश के शहडोल में देखने को मिला। जहां एक शख्स ने पिज्जा आर्डर किया,जिसमें कीड़े रेंग रहे थे, जिसकी वीडियो शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की है और लोगों से पिज्जा की जगह घर का खाना खाने की अपील की है। वही दूसरी ओर पिज्जा शॉप संचालक इसे साजिश बता रहे हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अधिकारी अभियान चलाकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। 

PunjabKesari

शहडोल के इतवारी मोहल्ला निवासी रोहन बर्मन ने स्टेडियम रोड पर स्थित डी लाइट काफी एंड रेस्टोरेंट से एक पिज्जा आर्डर के घर ले गया। लेकिन जैसे ही उसने डिब्बा खोला तो उसके होश उड़ गए। पिज्जा के डिब्बा के अंदर कीड़ा रेंग रहा था। उसने ध्यान से देखा तो पिज्जा की स्लाइस पर एक और कीड़ा दिखा। हैरानी की बात ये थी कि पिज्जा में जो कीड़े थे जिंदा थे और रेंग रहे थे। उन्होंने कहा ‘यदि डिब्बे में कीड़ा नहीं दिखा होता तो शायद मैं पिज्जा के अंदर कीड़े चेक नहीं करता और खाना शुरू कर देता, रोहन ने लोगों से अपील की है कि पिज्जा खाना छोड़कर अपने घर का खाना खाए तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

PunjabKesari

वही इस पूरे मामले में डी लाइट काफी एंड रेस्टोरेंट के संचालक राज कुमार यादव का कहना है कि ये उनको फंसाने की साजिश है,पिज्जा में कीड़े निकलना संभव ही नहीं है। तो वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब जब पिज्जा में कीड़े निकलने की घटना सामने पर अभियान चलाकर कार्यवाही की बात कह रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News