Lok Sabha Election Live: बस्तर में शांतिपूर्ण वोटिंग जारी, 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत हुआ मतदान

4/19/2024 5:09:17 PM

बस्तर (आजाद सक्सेना): छत्तीसगढ़ के बस्तर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। नक्सल प्रभावित इस लोकसभा में लोग लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है। बस्तर में 11 प्रत्याशी मैदान में है लेकिन कांग्रेस और भाजपा दोनों बड़े दलों में आमने सामने की टक्कर देखने को मिल रही है। 

Live update:

बस्तर लोकसभा में 3 बजे तक वोटिंग की स्थिति 58.14 प्रतिशत

विधानसभा वार मतदान प्रतिशत 

बस्तर -  70.56 प्रतिशत
बीजापुर - 35.06 प्रतिशत
चित्रकोट - 62.08 प्रतिशत
दंतेवाड़ा - 56.34 प्रतिशत
जगदलपुर - 61.56 प्रतिशत
कोंडागांव - 70.93 प्रतिशत
कोंटा - 46.70 प्रतिशत
नारायणपुर- 59.80 प्रतिशत

बीमारी के बावजूद गर्मी में वोट देने पहुंचा बुजुर्ग, पंजाब केसरी से की बात। ऊंगली पर सियाही का निशान दिखाते दिखाते रो पड़े।



पहली बार वोट डालने के बाद खुशी से झूमती मतदाता...



कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने किया मतदान, सुकमा जिले के नागरास मतदान केंद्र में परिवार समेत डाला वोट, अपने जीत का किया दावा...

बस्तर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप मतदान केंद्र के लिए निकले, मतदान से पहले रामपाल गांव के शिव मंदिर में महेश कश्यप ने परिवार सहित की भगवान शिव की पूजा अर्चना..


पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने किया मतदान। मतदान की अपील के साथ विपक्ष से अधिक सीटें लाने की कही बात...


विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 88 दंतेवाड़ा में मतदान की प्रतिशत अब तक 14.34 है

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 1 सीट पर मतदान है। इसके लिए 11 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। बस्तर लोकसभा में आठ विधानसभा क्षेत्र है। 8 विधानसभा सीटों पर 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। वहीं, जगदलपुर और बस्तर विधानसभा में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होना है।

meena

This news is Content Writer meena