भगवान खजराना गणेश को आज बंधेगी विशेष राखी, मंदिर में भक्तों की एंट्री पर पाबंदी

8/3/2020 10:05:42 AM

इंदौर(गौरव कंछल): भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन पर आज विश्व प्रसिद्ध भगवान खजराना गणेश जी को आज राखी बांधी जाएगी। अष्ठ धातु से तैयार 40 इंच की यह विशेष राखी गणेशा को अर्पित की जाएगी। अष्ट धातु से बनी 40 इंच की राखी में हीरे, मोती के साथ कई रत्न जड़े हुए हैं। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते इस बार इस अवसर पर भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसलिए यह राखी मंदिर के पुजारियों को भेंट की गई है और मंदिर के पुजारी ही इसे भगवान गणेश को चढ़ाएंगे।



इंदौर का पालरेचा परिवार कई वर्षों से भगवान गणेश जी को यह राखी हर साल अर्पित करता है। कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भगवान सूर्य नारायण की राखी तैयार की गई है। इस राखी को 40 लोगों की मदद से 2 माह में तैयार किया गया है और इसमें भगवान सूर्य नारायण को 12 ज्योतिर्लिंग के साथ दर्शाया गया है। अष्ठ धातु से निर्मित भगवान सूर्यनारायण की राखी गणेश भगवान को पूरे विधि विधान से अर्पित की जाएगी। 

meena

This news is Edited By meena