ऑनलाइन गेम Aviator में हार गया बड़ी रकम, बन गया ठग, दुकानदार से कर दी बड़ी ठगी
Monday, Sep 15, 2025-03:28 PM (IST)

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में ऑनलाइन गेमिंग से बर्बादी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिले के रांझी थाना क्षेत्र में एक युवक ने ऑनलाइन गेमिंग एप की लत में फंसकर व्यापारी के साथ ठगी करने की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने ऑनलाइन कियोस्क के जरिए 60 हजार रुपये का ट्रांसफर करवाया, लेकिन कैश की मांग पर बहाने बनाने लगा।
60 हजार का ट्रांजेक्शन कराया- फिर हुआ फरार
रांझी निवासी मंजीत किशोर सोनकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपी दिवाकर परिहार उनके ऑनलाइन कियोस्क पर पहुंचा और एविएटर नामक गेमिंग एप में पैसे ट्रांसफर करने का बहाना बनाकर 60 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाया। जब सोनकर ने कैश की मांग की, तो आरोपी बहाने बनाने लगा और मौके से फरार हो गया।
'एविएटर गेम में हारा पैसे, इसलिए की ठगी'
पुलिस ने शिकायत के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए दिवाकर परिहार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह एविएटर गेमिंग एप में भारी रकम हार चुका था और लत के चलते पैसे जुटाने के लिए ठगी का रास्ता अपनाया। रांझी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पहले भी अमखेरा क्षेत्र में इसी तरह की ठगी कर चुका है। आरोपी से अब और ठगी के मामलों की पूछताछ जारी है।