ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर चिंतित है मध्य प्रदेश कांग्रेस, जानिए वजह

10/14/2020 1:44:35 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): विधानसभा की 28 सीटों पर होने वाले महामुकाबले में बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में किसी भी सिंधिया समर्थक नेता को जगह नहीं मिली है। वहीं खुद सिंधिया को भी 10वां नंबर मिला है। इसे लेकर कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट के जरिए बीजेपी में सिंधिया की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का एक भी समर्थक शामिल नहीं, ख़ुद सिंधिया का नाम 10 वे नंबर पर...कल डिजिटल रथ से भी ग़ायब थे। कांग्रेस में चुनाव अभियान समिति के प्रमुख थे। क्या हालत हो गयी भाजपा में ? भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी ग़ायब ?



बता दें कि भाजपा ने इस सूची में 30 प्रचारकों के नाम शामिल किए हैं। इसमें सिंधिया के किसी भी समर्थक का नाम शामिल नहीं है और साथ ही बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनसभाओं में डटे ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम 10 वें नंबर पर है। वहीं भोपाल से साध्वी प्रज्ञा को भी बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किया गया। 
 

meena

This news is meena