औंधे मुंह गिरने के बाद फिर बढ़े सोने चांदी के भाव, जानिए किस शहर में कितना महंगा हुआ?

Friday, Aug 22, 2025-04:53 PM (IST)

भोपाल: अगर आप सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं या निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरते दामों के बाद अब सराफा बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है।

PunjabKesari, Gold and silver prices, gold becomes expensive, gold prices rise, silver prices rise, silver price, Madhya Pradesh news, Chhattisgarh news

भोपाल में सोना महंगा
राजधानी भोपाल में गुरुवार की तुलना में आज सोने के दाम बढ़ गए हैं। 22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 92,450 से 92,950 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। तो वहीं 24 कैरेट सोने का दाम 97,070 से बढ़कर 97,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है

इसे भी पढ़ें- आखिर कहां जन्मे परशुराम? MP के जानापाव में, या फिर UP में, मोहन सरकार बनाएगी परशुराम लोक

इंदौर और रायपुर में कीमतें समान
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोने के भाव समान हैं। दोनों शहरों में 22  कैरेट सोने का दाम 97,070 रुपए प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं 24 कैरेट सोने का मूल्य 97,600 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

PunjabKesari, Gold and silver prices, gold becomes expensive, gold prices rise, silver prices rise, silver price, Madhya Pradesh news, Chhattisgarh news

चांदी में भी उछाल..
सोना ही नहीं, लगातार लंबे समय से चांदी भी लगातार उछाल पर है। कल तक 1,25,000 रुपए किलो बिक रही चांदी आज 1,26,000 रुपए प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई।

PunjabKesari, Gold and silver prices, gold becomes expensive, gold prices rise, silver prices rise, silver price, Madhya Pradesh news, Chhattisgarh news

सोने की शुद्धता का कैसे लगाएं पता?
सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉलमार्क की खास अहमियत होती है। 24 कैरेट सोने के आभूषणों पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा रहता है। वैसे ज़्यादातर सोना 22 कैरेट में ही बिकता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। कैरेट जितना ज्यादा होगा, सोना उतना ही ज्यादा शुद्ध होगा। आपको बता दें कि 24 कैरेट सोना 99.9%, 22 कैरेट सोना 91% और 18 कैरेट सोना 75 फीसदी तक शुद्ध होता है।

इसे भी पढ़ें- प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनी फेल! MP का मुस्लिम युवक बोला मैं करूंगा डोनेट..


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News