MPBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, छात्राओं ने मारी बाजी, ऐसे करें रिजल्ट चेक

7/28/2020 10:18:21 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार 68.81 प्रतिशत रहा है। इस बार रिजल्ट में छोटे शहरों के छात्रों ने टॉप में जगह हासिल की है। इसमें रीवा जिले की खुशी सिंह ने कला समूह में, मंदसौर की रिंकु और प्रिया ने गणित में, शिवपुरी की अनुष्का ने बॉयलोजी और नीमच के मुफद्दल ने कॉमर्स में टॉप किया है। संबधित छात्र इस परीक्षा परिणाम को माशिमं की अधिकृत वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresult.nic.in पर देख सकते हैं। इस बार एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे दशकों बाद अलग-अलग जारी किए गए हैं।

इस बार करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। कोरोना काल की वजह से 10वीं के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थी, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 से 16 जून के बीच आयोजित कराईं गई थीं। इसकी वजह से एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में 4 जुलाई को जारी कर दिया गया था।



ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।