दुल्हन की तरह सजा महाकालेश्वर मंदिर, रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाया महाकाल लोक

Wednesday, Oct 30, 2024-01:00 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह) : विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में इस बार दिवाली के मौके पर विशेष विद्युत सज्जा की गई है, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है। मंदिर के चारों ओर लगे रंग-बिरंगे एलईडी लाइट्स और विशेष प्रकाश व्यवस्था ने इसे एक अद्भुत रूप दिया है।

PunjabKesari

इस दिवाली, श्रद्धालु दूर-दूर से इस दृश्य का आनंद लेने आ रहे हैं। ड्रोन की मदद से इस भव्य सज्जा को देखने का अनुभव और भी रोमांचक हो गया है। लोगों का कहना है कि इस रोशनी में महाकालेश्वर की भक्ति का एक नया अनुभव मिलता है।

PunjabKesari

मंदिर प्रशासन ने इस साल की सज्जा को और भी खास बनाने के लिए कई नए आइडियाज शामिल किए हैं, जिससे यह दृश्य हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रहा है। लोग न केवल मंदिर की दिव्यता का अनुभव कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News