शिवरात्रि पर्व पर 9 दिनों में अलग-अलग रुप में दर्शन देंगे महाकालेश्वर, जानिए क्या है महत्व

2/21/2022 2:10:18 PM

उज्जैन(विशाल सिंह): विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार से महाशिवरात्रि पर्व की शुरुआत हो गई है। 21 फरवरी से 1 मार्च तक महाशिवरात्रि के पर्व का आयोजन चलेगा जिसमें 2 से 9 दिन अद्भुत श्रृंगार होगा। आज महाकाल मंदिर में स्थित कोटेश्वर महादेव के गर्भ गृह में अभिषेक पूजन अर्चन 11 पंडितों द्वारा हर रोज किया जाएगा। इस दौरान भगवान को हल्दी लगाई जाएगी। इन 9 दिन संध्या आरती के समय पंचामृत पूजन के बाद बाबा का अलग अलग श्रृंगार किया जाएगा जिसमें चंदन श्रृंगार, जलाधारी व विशेष वस्त्र अर्पित किए जाएंगे। माता पार्वती का भी 11 दिवसीय पर्व के दौरान प्रत्येक 9 दिन का श्रृंगार जिसमें माता को अलग अलग साड़ियां अर्पित की जाएगी। इन दिनों महाकाल बाबा को हल्दी लगा कर दूल्हे की तरह श्रृंगार किया जाएगा। बाबा को लगने वाली हल्दी की मान्यता है कि जो भी भक्त हल्दी लेकर घर जाता है। उनके यह बच्चों का विवाह जल्द तय हो जाता हैं पर्व को लेकर जिला प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट हैं।

9 दिनों तक बाबा महाकाल भक्तों को अलग-अलग रूप में दर्शन देंगे

21 फरवरी को बाबा महाकाल का चंदन श्रृंगार
22 फरवरी को शेषनाग श्रृंगार
23 फरवरी को घटाटोप श्रृंगार
24 फरवरी को छविना श्रृंगार
25 फरवरी को होल्कर श्रृंगार
26 फरवरी को श्री मन महेश श्रृंगार
27 फरवरी को श्री उमा महेश श्रृंगार
28 फरवरी को शिव तांडव श्रृंगार



1 मार्च को महाशिव रात्रि पर सतत जलधारा
महाशिव रात्रि पर सुरक्षा को लेकर एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया भक्तों की सुरक्षा सर्व प्रथम है जिसके लिए 1200 से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे जिसमें जिले से पुलिस फोर्स बुलाया जाएगा। वही महाकाल मंदिर विकास कार्य के कारण कई रास्ते बंद होने के कारण चुनौती बड़ी रहेगी बाहर से आने वाले को सुगम व सुलभ दर्शन हो इसकी व्यवस्था की जा रही हैं।

 

meena

This news is Content Writer meena