महाराष्ट्र पुलिस को मिली कालीचरण का ट्रांजिट रिमांड, रायपुर कोर्ट का फैसला, 6 तारीख को करेंगे पूणे कोर्ट में पेश

Tuesday, Jan 04, 2022-07:02 PM (IST)

रायपुर (शिवम दुबे): छत्तीसगढ़ धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक बातें कहने वाले कालीचरण को रायपुर की एक अदालत ने महाराष्ट्र पुलिस को सौंपने का आदेश जारी कर दिया है। कालीचरण के खिलाफ रायपुर के अलावा महाराष्ट्र में भी दो जगहों पर मामले दर्ज किए गए हैं। आपको बता दें कि बीते तीन दिन से महाराष्ट्र पुलिस कालीचरण की ट्रांजिट रिमांड हासिल करने का प्रयास कर रही थी। जिसको लेकर रायपुर की अदालत ने महाराष्ट्र पुलिस को 6 तारीख तक की ट्रांजिट रिमांड पर कालीचरण को सौंपने के आदेश दिए हैं।

PunjabKesari, Chhattisgarh, Raipur, Kalicharan's transit remand, Maharashtra Police, Thane Court, Mahatma Gandhi

बता दें कि 6 तारीख को कालीचरण को महाराष्ट्र की पूणे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके ठीक एक हफ्ते बाद यानी की 13 तारीख को महाराष्ट्र पुलिस कालीचरण को रायपुर कोर्ट में लेकर आएगी। मुख्य न्यायधीश भूपेंद्र कुमार वासनीकर की कोर्ट में अर्जी दायर की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News