मध्य प्रदेश सरकार को बड़ा झटका, कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र ने रोकी ऑक्सीजन सप्लाई

9/9/2020 3:41:43 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): महाराष्ट्र सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को एक बड़ा झटका दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने मध्य प्रदेश की ऑक्सीजन सप्लाई को रोकने के आर्डर ने दिए हैं। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच उद्धव सरकार का यह फैसला सरकार के लिए एक बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है। इस आदेश के बाद नेताओं ने शासन स्तर पर वार्ता शुरु कर दी। सरकार द्वारा कोशिश की जा रही है महाराष्ट्र सरकार इस आदेश को वापिस ले लें।

PunjabKesari

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने आदेश किया जारी। इस आर्डर ने मुताबिक महाराष्ट्र राज्य के प्लांट में बनने वाली ऑक्सीजन सिर्फ महाराष्ट्र की होगी। आदेश के बाद मध्यप्रदेश के अफसर महाराष्ट्र सरकार से बातचीत में जुट गए हैं। आपको बता दें कि भोपाल, इंदौर समेत 15 जिलों में हर रोज 130 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई होती है। महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले का सीधा असर Covid-19 समेत ऑक्सीजन आधारित इलाज में पड़ेगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News