मैहर की युवती सिंगरौली से लापता, एक महीने से कोई सुराग नहीं, परिवार वालों ने इस बात की जताई आशंका?
Tuesday, Oct 14, 2025-03:01 PM (IST)
मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर से एक हैरान करने वाली गुमशुदगी की खबर सामने आई है। 22 वर्षीय राजकुमारी सिंगरौल पिछले एक महीने से लापता हैं। युवती रोज़ाना की तरह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन तब से उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया है।
क्या है पूरा मामला?
युवती का घर अमरपाटन जनपद के ग्राम बड़खुरा में है। 13 सितंबर की सुबह राजकुमारी घर से कॉलेज के लिए निकली, लेकिन कॉलेज नहीं पहुंची और न ही वापस लौटी। परिजनों ने हर दिशा में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस की कार्रवाई
परिजनों ने थाना अमरपाटन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को राजकुमारी सिंगरौल के बारे में कोई जानकारी या सुराग मिले तो नजदीकी थाने में अवश्य सूचित करें। पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के थानों में भी सूचना साझा की गई है। परिजन चिंतित हैं और मान रहे हैं कि या तो युवती किसी के बहकावे में चली गई, या किसी परेशानी में फंसी हुई है।

