प्रशासन की ये कैसी लापरवाही ? 8 साल के मासूम को पेशी के लिए बुलाया कोर्ट (Video)

10/9/2020 5:30:07 PM

सिंगरौली(अनिल सिंह): सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का बजौड़ी के पटवारी एवं तहसीलदर की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां उन्होंने प्रशासनिक दबंगई दिखाते हुए 8 साल के बच्चे पर 248 के तहत कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी कर दिया है। जहां यह नाबालिक बच्चा पेशी करने सरई तहसील पहुंचा। जब न्यायधीश की कुर्सी पर बैठे तहसीलदार को शक हुआ तो उन्होंने तत्काल पूरे प्रकरण को निरस्त कर जांच के आदेश दे दिए।



मामला सिंगरौली जिले के सरई इलाके का है जहां पटवारी ने एक रास्ते के अतिक्रमण में लापरवाही की हद पार करते हुए आठ साल के बच्चे को आरोपी बना दिया और तहसील न्यायलय में पेश होने का नोटिस भी काट दिया। घटना की पोल तब खुल गई जब बच्चा न्यायालय पहुंचा और न्यायधीश की कुर्सी पर बैठे तहसीलदार के सामने पेश नहीं हुआ लेकिन कागज़ पढ़ कर तहसीलदार को शक हुआ।



उन्होंने वकील के माध्यम से अनावेदक को बुलावा भेजा जिसके बाद प्रकरण निरस्त करते हुए तुरंत जांच के आदेश जारी कर दिए। हालांकि तहसीलदार का कहना है कि जांच कमेटी बैठा दी गई है और तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। अगर जवाब नहीं दिया जाता है तो कठोर दंड धनात्मक कार्रवाई पटवारी सहित जो भी लोग शामिल हैं उनके ऊपर की जाएगी
 

meena

This news is meena