कांग्रेस की विजय पर माल्या की बधाई, यूजर्स बोले- बिना टेंशन आइए तीनों राज्य आपके लिए ही हैं

12/15/2018 6:56:13 PM

भोपाल: देश के तीन बड़े राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। जिसे लेकर देश के कोने-कोने से लोग कांग्रेस नेताओं को बधाई दे रहे हैं। इसी क्रम में बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपए लेकर भारत से फरार हुए भगोड़े विजय माल्या ने भी खुशी जाहिर की है। माल्या ने ट्वीट कर सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई दी है। माल्या ने ट्वीट किया है कि, 'यंग चैंपियन सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को बहुत-बहुत बधाई।' 
 

देश से पैसा लेकर भागे विजय माल्या ने जैसे ही सिंधिया और पायलट के लिए ट्विटर पर बधाई संदेश भेजा वैसे ही वे सोशल मीडिया में ट्रोल हो गए। विजय माल्या ने यह ट्वीट 12 दिसंबर को किया है। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट ने माल्या के ट्वीट का कोई रिप्लाई नहीं किया है। वहीं माल्या के ट्वीट के बाद एक यूजर ने लिखा है कि, 'अब तो आपको भारत में भी कुछ सेफ जगह मिल जाएगी अब बिना किसी टेंशन आइए तीन नए राज्य आपके लिए ही हैं।'


 

जल्द ही भारत आने वाला है माल्या 

भारतीय बैंकों का तकरीबन 9 हजार करोड़ रुपया लेकर भागे विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण को लंदन हाई-कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। माल्या को अब जल्द ही भारत लाया जा सकता है। हालांकि विजय माल्या कई बार इस बात को कह चुके हैं कि वह भारतीय बैंकों का सारा पैसा बिना ब्याज के लौटाने को तैयार है। भारत सरकार ने माल्या को भगोड़ा घोषित कर रखा है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar