‘दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं’ ममता कुलकर्णी के बयान पर किन्नर अखाड़े के संस्थापक, देशद्रोही पर कार्रवाई हो
Friday, Oct 31, 2025-05:27 PM (IST)
उज्जैन: गोरखपुर में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए गए बयान से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर कहा था कि ‘उसने कोई बम ब्लास्ट नहीं किया, वह आतंकी नहीं है।‘ इस बयान के बाद संत समाज में आक्रोश फैल गया।
क्या बोले किन्नर अखाड़े के संस्थापक
उज्जैन किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने ममता कुलकर्णी और आचार्य रही लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ने ‘भगवा का नकली चोला पहना हुआ है’ और इनका निष्कासन पहले ही हो चुका है। ऋषि अजय दास ने अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरी पर भी इन दोनों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ममता और लक्ष्मी नारायण ने धर्म और अखाड़े की मर्यादा भंग की है। ‘दाऊद इब्राहिम को क्लीन चिट देना देशद्रोह जैसा है,’ ऋषि अजय दास ने कहा। उन्होंने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और हरिगिरी जैसे लोगों पर भी जांच की जरूरत बताई।
ममता कुलकर्णी ने दी सफाई- कहा, बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया
विवाद बढ़ने के बाद ममता कुलकर्णी ने सफाई दी कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि वह अब पूरी तरह अध्यात्म के मार्ग पर हैं और न तो फिल्म इंडस्ट्री से, न ही राजनीति से कोई संबंध रखती हैं। ऋषि अजय दास ने दावा किया कि किन्नर अखाड़े का रजिस्ट्रेशन और जमीन उनके नाम पर है, और प्रयागराज हाईकोर्ट ने उन्हें ही फाउंडर माना है। उन्होंने कहा कि ममता और लक्ष्मी नारायण दोनों का निष्कासन पहले ही हो चुका है और उनके पास कोई अधिकार नहीं बचा है। अब यह विवाद साधु-संतों से लेकर सोशल मीडिया तक छाया हुआ है, जहां लोग ममता के बयान और संत समाज की प्रतिक्रिया पर तीखी बहस कर रहे हैं।

