ममता के गढ़ में गरजे शिवराज, बोले, ''दीदी सरकार चलाने के अलावा सब कर रही हैं''

2/7/2019 8:58:40 AM

भोपाल: पश्चिम बंगाल सरकार द्वरा बीजेपी नेताओं को हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत न देने की वजह से नाराज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ममता के गढ़ में जमकर गरजे। चौहान ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा, 'इन दिनों ममता जी सरकार चलाने को छोड़कर बाकी सब कर रही हैं। अमित शाह का हेलिकॉप्टर न उतर जाए, प्रधानमंत्री की सभा न हो जाए, योगी जी की सभा न हो जाए, शिवराज का हेलीकॉप्टर न उतर जाए, इसमें ममता दीदी दुबली हो रही हैं।'


 

PunjabKesari


 कांग्रेस पर साधा निशाना
शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे भ्रष्ट करार दिया और कहा कि ;राज्य से जब तक तृणमूल सरकार को बाहर नहीं कर दिया जाता, तब तक उनकी पार्टी रुकेगी नहीं।' शारदा चिट फंड घोटाले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का बचाव करने पर शिवराज ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि, 'सिर्फ बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरा देश यह जानना चाह रहा है कि आप राजीव कुमार की रक्षा क्यों कर रही हैं। उनसे पूछताछ के बाद कौन मुसीबत में आएगा? वह चिंता में धरने पर बैठ जाती हैं, हम जवाब चाहते हैं।' 

 

 

 

 

 

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट भी किया है। जिसमे उन्होंने लिखा है 'मिदनापुर की सभा में लोगों के जोश और उत्साह से यह साफ हो गया कि पश्चिम बंगाल बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। बंगाल की अस्मिता, जिसे ममता जी ने अपने तानाशाही रवैये से खत्म कर दिया है, उसे हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  ममता बनर्जी तुष्टीकरण की नीति पर चल रही हैं। बाहरी लोगों को तो खुले हाथों से यहाँ बुला रही हैं लेकिन अपने लोगों के साथ अन्याय कर रही हैं। बंगाल में इस तानाशाही को बंद करने का समय आ गया है।'

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News