शिवराज के 15 साल VS दिल्ली सरकार के 4 साल, सिसोदिया ने जारी की सरकारी स्कूलों की तस्वीर

7/3/2019 5:29:27 PM

भोपाल: दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में दिल्ली में शासित आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। कुछ समय पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने स्कूलों के कमरे बनवाने में दो हजार करोड़ का घोटाला किया है। मनोज तिवारी के बयान के बाद दिल्ली की यह लड़ाई मध्यप्रदेश तक पहुंच गई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मध्यप्रदेश की पूर्व की शिवराज सरकार के स्कूलों की तूलना दिल्ली के वर्तमान स्कूलों से की है।  

PunjabKesari, madhya Pradesh, Punjab kesari, AAP, Manish Sisodiya, Govt School, Shivraj Singh, BJP, Arvind kejriwal, Modern School

मनीष सिसोदिया ने अपने फेसबुक अकाउंट से मध्यप्रदेश व दिल्ली के स्कूलों की एक तस्वीर जारी की है। मध्यप्रदेश के स्कूल की तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि होशंगाबाद के एक स्कूल के सामने पानी भरा हुआ है और एक बच्चा हाथ में जूते लिए हुए स्कूल के अंदर जा रहा है। वहीं दूसरी तस्वीर सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूलों की जारी की है जिसमें एक भव्य इमारत दिखाई दे रही है।

PunjabKesari, madhya Pradesh, Punjab kesari, AAP, Manish Sisodiya, Govt School, Shivraj Singh, BJP, Arvind kejriwal, Modern School
PunjabKesari, madhya Pradesh, Punjab kesari, AAP, Manish Sisodiya, Govt School, Shivraj Singh, BJP, Arvind kejriwal, Modern School


मतलब साफ है कि सिसोदिया दिल्ली के स्कूलों की तूलना मध्यप्रदेश में बीजेपी शासनकाल में बने स्कूलों से कर रहे हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के शासनकाल में बने स्कूलों को लेकर लगातार मनीष सिसोदिया की तारीफ होती रही है। दिल्ली के आधुनिक स्कूलों को लेकर ही अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी लगातार विपक्ष पर निशाना साधती रहती है।

PunjabKesari, madhya Pradesh, Punjab kesari, AAP, Manish Sisodiya, Govt School, Shivraj Singh, BJP, Arvind kejriwal, Modern School


बता दें कि कुछ समय पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आप पर आरोप लगाया था कि केजरीवाल सरकार ने स्कूल की कमरे बनवाने में 2 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है। जिसके बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उनपर पलटवार करते हुए मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के स्कूल की यह तस्वीर शेयर कर डाली।

PunjabKesari, madhya Pradesh, Punjab kesari, AAP, Manish Sisodiya, Govt School, Shivraj Singh, BJP, Arvind kejriwal, Modern School

मध्यप्रदेश में पंद्रह सालों तक बीजेपी ने राज किया है। बारह साल से ज्यादा वक्त तक शिवराज सिंह चौहान यहां के सीएम रहे। मनीष सिसोदिया ने अपने फेसबुक पर एक तुलनात्मक तस्वीर शेयर की है। एक तस्वीर मध्यप्रदेश के एक सरकारी स्कूल की है और दूसरी दिल्ली की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News