इंदौर पहुंचे मनजिंदर सिंह सिरसा: राहुल गांधी पर बोले- जिनका धर्म और मां हिंदू नहीं, वो सनातन पर ज्ञान दे रहे हैं
Monday, Oct 02, 2023-04:24 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): देश में पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर कई प्रकार के बयान INDIA गठबंधन के नेताओं ने दिए। DMK नेता उदयनिधी स्टालिन ने सनातन को कोरोना तक बता डाला। जिसको लेकर BJP सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘लोग कहते थे राजनीति बहुत कुछ करवाती है, जिस आदमी का खुद का धर्म हिंदू ना हो, जिसका खुद का सनातन से कोई वास्ता न हो, राहुल गांधी की माता जी का धर्म भी सनातन नहीं है। लेकिन आजकल राहुल गांधी सनातन के ऊपर ज्ञान बांट रहे हैं। सिरसा ने कहा की राहुल की बातों को कोई भी सीरियस्ली नहीं लेता।
इंदौर पहुंचे सिरसा ने कहा कि ‘भारत के प्रधानमंत्री की सिखों के प्रति जो भावना है। पिछले 9 साल में जो सिखों के लिए प्रधानमंत्री ने किया है, वह काम हम लोग जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हमारा एक ही मकसद है, जो प्रधानमंत्री की जो सोच है, वह हम जन-जन तक पहुंचाएं। जो हमारे लोगों की बात है, वह मोदी तक पहुंचाए। आने वाले चुनाव में भी यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने यह काम करें।
सिरसा ने साधा राहुल गांधी पर निशाना...
मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि MP में उनके दौरे से कुछ भी असर नहीं पड़ने वाला। जहां वे जाएंगे वहां पर कांग्रेस हार जाएगी। यह उनका परमानेंट फार्मूला है। हम तो चाहते हैं कि राहुल गांधी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें।