MP में अब शादी में बुला सकेंगे अनलिमिटेड मेहमान, हटी 250 मेहमानों की पाबंदी

2/4/2022 9:09:34 PM

भोपाल(प्रतुल पराशर): मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है जिसे देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शादियों में मेहमानों की संख्या को लेकर लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए हैं। अब कल यानी 5 फरवरी से बसंत पंचमी के अवसर से विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यों में अतिथियों की संख्या का प्रतिबंध हटाया दिया है। बता दें कि इससे पहले शादी में सिर्फ 250 लोगों को बुलाने की अनुमति थी। लेकिन अब शादी में अनलिमिटेड गेस्ट बुला सकते हैं। हालांकि इस दौरान सेनेटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।

यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक के बाद लिया। सुबह हुई समीक्षा बैठक में प्रदेशभर की कोरोना स्थिति का आकलन किया गया। प्रदेश में घटते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों पर चर्चा की गई। इसके बाद शादियों में मेहमानों की सीमित संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया।

meena

This news is Content Writer meena