नवाब मलिक के खिलाफ थू-थू आंदोलन! मराठी भाषी महासंघ बोला- I support wankhede

10/29/2021 7:23:03 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): N C B मुंबई जोनल डायरेक्टर के ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी समीर वानखेडे के समर्थन में एवं महाराष्ट्र शासन के राष्ट्रवादी कांग्रेस के मंत्री नवाब मलिक झूठे निराधार आरोपों के खिलाफ अखिल भारतीय सर्व मराठी भाषी महासंघ मराठी अस्मिता को लेकर सोशल मीडिया पर थू-थू आंदोलन शुरु करेंगे। साथ ही महासंघ ने कहा कि वे शाहरुख खान से जुड़े विज्ञापन, पिक्चरों एवं समर्थन में खड़े कलाकारों का सामाजिक बहिष्कार करेंगे।

PunjabKesari

अखिल भारतीय सर्व मराठी भाषी महासंघ के संस्थापक सर्व राजेश बीडकर, प्रवीण वाडेकर, विजय सोनवाने, विनय वाघमारे, ग्वालियर ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि N C B मुंबई जोनल डायरेक्टर ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी शाहरुख खान के पुत्र आर्यन को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया। उसके बाद महाराष्ट्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस के मंत्री नवाब मलिक द्वारा झूठे आरोप लगाकर वानखेड़े को फंसाना चाह रहे हैं। क्योंकि वह मराठी होने के साथ-साथ दलित है। इस कारण उन पर एवं उनके परिवार पर निजी हमले करके बदनाम किया जा रहा है। निजी जिंदगी को सार्वजनिक कर मराठी अस्मिता के साथ मीडिया में बदनाम किया जा रहा है।
सर्व मराठी भाषी महासंघ आरोप लगाया है कि मलिक के दामाद स्वयं ड्रग्स माफिया हैं। कई बार सेलिब्रिटी एवं युवा पीढ़ी को ड्रग्स सप्लाई करते रहे हैं। समीर वानखेडे ने गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र में मंत्री अपना प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए समीर को मुस्लिम बता कर झूठे सर्टिफिकेट पेश किए गए एवं उनके पिता का नाम दाऊद बताया गया एवं 25 करोड़ों का लेनदेन का आरोप लगाते हुए, ड्रग माफियाओं को छोड़ने का भी गंभीर आरोप लगाया गया।

PunjabKesari

समीर वानखेडे को झूठे प्रकरण में फंसाने के लिए एनसीबी की विजिलेंस इकाई के डीजी ज्ञानेश्वर सिंह 5 सदस्य टीम को पीछे लगाया गया। धर्म के आधार पर निकाह कराने वाले मौलाना से भी मराठी भाषी को मुसलमान बनाने का प्रमाण पत्र जारी कराया गया। ऐसे कृत्य की अखिल भारतीय सर्व मराठी भाषी महासंघ और निंदा करता है। बिडकर ने ऐलान किया है मराठी भाषी समाज ब्राह्मण, क्षत्रिय वैश्य, धनगर एवं दलित संपूर्ण हिंदुस्तान में हिंदू समाज अन्य जातियों के साथ मिल कर जनसमर्थन समीर वानखेड़े के समर्थन में सोशल मीडिया, पोस्टर ,बेनर ,सोलोगन के माध्यम से हासिल करेगा, एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एवं नवाब मलिक के खिलाफ थू -थू आंदोलन चलाएंगे।  महाराष्ट्र शासन से तत्काल प्रभाव से नवाब मलिक को हटाने की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News