गलवान में 30 सैनिकों को बचाकर शहीद हुए दीपक की पत्नी बनी भारतीय सेना का हिस्सा, करेंगी देश की सेवा
Monday, Feb 07, 2022-03:33 PM (IST)

रीवा(सुभाष मिश्रा): चीनी सैनिकों के साथ गलवान घाटी में हुए मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले शहीद दीपक सिंह की पत्नी रेखा सिंह जल्द ही भारतीय सेना में शामिल होंगी। रेखा ने पर्सनैलिटी और इंटेलिजेंस टेस्ट क्लीयर कर लिया है और उन्हें ट्रेनिंग के लिए जल्द ही चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में भेजा जाएगा ट्रेनिंग के बाद उन्हें सेना में कमीशन दिया जाएगा।
शहीद दीपक सिंह पिछले वर्ष 15-16 जून में लद्दाख की गलवान घाटी में अचानक हुए चीनी हमलों का मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। शहीद नायक दीपक सिंह नर्सिंग सहायक की ड्यूटी कर रहे थे हिंसक झड़प के दौरान उन्हें भी काफी चोटे आई थी फिर भी उन्होंने 30 सैनिकों की जान बचाई। हिंसक झड़प के दौरान भी उन्होंने घायल होकर भी साहस का परिचय दिया और गहरे जख्मों के कारण 20 सैनिकों के साथ शहीद हो गए।
शहीद दीपक सिंह का जन्म 15 जुलाई 1989 को रीवा के फरांदा गांव में हुआ था। वो 2012 में भारतीय सेना के बिहार रेजिमेंट में बतौर नर्सिंग असिस्टेंट चिकित्सा कोर में भर्ती हुए थे। शहीद दीपक सिंह के देश के लिए दिए इस बलिदान के लिए नवंबर 2021 में मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद की पत्नी रेखा सिंह को यह सम्मान प्रदान किया था।
वही रेखा सिंह अब सेना का हिस्सा बनने वाली है। रेखा ने पर्सनैलिटी और इंटेलिजेंस टेस्ट पास कर लिया है और जल्द ही चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी ट्रेनिग के लिए जाएंगी जिसके बाद उनकी वहा 9 महीने तक ट्रेनिंग होगी। शहीद दीपक की रेखा सिंह से 30 नंवबर 2019 को शादी हुई थी शादी के दौरान एक माह की छुट्टी काटने के बाद शहीद दीपक फरवरी में कुछ दिन के लिए घर आये थे और उसके बाद उनके शहीद होने की खबर आई थी।