J&K में शहीद कबीर दास की पार्थिव देह पहुंची घर, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

Thursday, Jun 13, 2024-02:27 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादी हमले में शहीद कबीर दास की पार्थिव देह आज छिंदवाड़ा के बिछुआ तहसील के पैतृक गांव पुलपुलडोह पहुंची। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। जिले के सांसद विवेक बंटी साहू और प्रदेश की पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी। इनके अलावा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एसपी मनीष खत्री और कई अन्य अधिकारी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। सभी ने नम आंखों से शहीद को विदाई दी।

PunjabKesari

35 वर्ष की आयु में देश के लिए शहीद हो गया कबीर

35 वर्षीय कबीरदास ने 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। 4 साल पहले उनकी शादी ममता उइके के साथ हुई थी। उनके परिवार में पत्नी एक छोटा भाई, मां और दो शादीशुदा बहने हैं। शहीद कबीर की अभी कोई संतान नहीं है वो 10 दिन पहले ही छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे।

PunjabKesari

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कठुआ के सैदा सुखाल गांव में छिपे आतंकवादी ने पुलिस, सेना और सीआरपीएफ जवानों को घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें दास गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां बेहतर इलाज के बावजूद कबीर ने दम तोड़ दिया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena