पटाखों के गोदाम में भीषण ब्लास्ट, धमाकों से ढहा मकान, मलबे में दबे कई लोग, 4 की मौत

10/20/2022 2:56:00 PM

मुरैना(अमन सक्सेना): मुरैना में पटाखों के गोदाम में भयानक विस्फोट हो गया। तेज धमाके से पूरा मकान धमाके से ध्वस्त हो गया जिससे आधा दर्जन से अधिक बच्चे, महिला, पुरूष मलवे में दब गए। अभी 5 से 6 की मौत होने की संभावना जताई जा रही है।

घटना मुरैना के बानमोर नगर के जैतपुर रोड की है। जहां पटाखा गोदाम में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट से मकान ढह गया और उसमें कई लोग दब गए। गोदाम के मालिक बानमौर निवासी व्यवसायी निर्मल जैन भी उसी मकान में किरायेदार पर रह रहे थे। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है।



सभी जन को मलवे से निकालने का प्रयास जारी है। अब तक 7 लोगों को बाहर निकाला गया है। इनमें 9 साल की एक बच्ची भी है। कई लोग अभी भी दबे हुए हैं, जिन्हें बचाने की कोशिशें जारी हैं।



बताया जा रहा है कि 2 मंजिला इमारत में पटाखों का स्टॉक रखा गया था। जहां पटाखों की पैकिंग चल रही थी। कुछ लोग पटाखे बना रहे थे। इसी दौरान विस्फोट हो गया। धमाका होते ही 2 मंजिला इमारत भरभराकर गिर जाता है। धमाके से आसपास के घरों की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना पर मलबे को हटाने के लिए तीन जेसीबी लगाई गई है।

meena

This news is Content Writer meena