राममंदिर का संकल्प पूरा, मथुरा-काशी विश्वनाथ का भी हो उद्धार- जयभान सिंह पवैया

Tuesday, Sep 29, 2020-02:46 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): 28 साल बाद बाबरी मस्जिद पर फैसला आने वाला है। इसमें मध्य प्रदेश के बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया के भविष्य पर भी फैसला होगा। इस ऐतिहासिक फैसले से पहले पवैया ने मथुरा और काशी को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि राम मंदिर के बाद अब मथुरा और काशी विश्वनाथ का भी उद्धार होना चाहिए। क्योंकि ऐसा भारत के 110 करोड़ हिंदुओं का सपना है।

PunjabKesari

लखनऊ में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में शामिल होने से पहले पवैया ने कहा कि रवाना होने से पहले कही। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पवैया का कहना है कि 28 सालों बाद इसका फैसला इसलिए आ रहा है कि कांग्रेस की केंद्र सरकार द्वारा जो कूटरचित दस्तावेजों के जरिए पूरा मामला तैयार कराया गया, उसमें सबूत कौन जुटा सकता था, जो जाल बुना गया हम लोगों को कलंकित करने बदनाम करने और खास तौर पर मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिए उसमें विफलता के कारण मामले को बढ़वाते गए। हम अपनी पूरी तैयारी के साथ जा रहे हैं सलाखों के अंदर रहना भी स्वीकार है और बाहर रहकर रामलला का कार्य करना भी स्वीकार है जो मेरे राम की इच्छा होगी वही मेरी इच्छा...। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News