10% आरक्षण के भंवर जाल में उलझे लाखों परीक्षार्थी, न्यायालय में लंबित याचिकाओं ने बढ़ाई परेशानी

Sunday, Sep 13, 2020-06:04 PM (IST)

जबलपुर: केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में एक विधेयक पारित कर 10% सवर्ण आरक्षण लागू तो कर दिया। लेकिन इसका लाभ मिलना अभी तक शुरू नहीं हुआ है। 2019 के कुछ एग्जाम हुए जिसमें 10% सवर्ण आरक्षण का लाभ मिलना शुरू हुआ लेकिन कुछ वक्त बाद ही इस आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी गई और कह दिया गया कि आरक्षण समानता के अधिकार से मेल नहीं खाता। फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। और इसके साथ ही उन परीक्षार्थियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिन को उम्मीद थी कि शायद 10% कोटे में प्रतियोगी परीक्षाओं में उनका चयन हो सके। मध्य प्रदेश PSC में 2019 में 10% EWS कोटे का प्रावधान तो रखा गया। लेकिन पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर सहमति नहीं बनी। अब मामला हाई कोर्ट के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट में चला गया। ऐसे में 10% EWS आरक्षण की चाह में परीक्षार्थी सिर्फ सर्टिफिकेट ही बनवा सके। अभी तक उनको लाभ न मिल सका, खास बात तो यह रही कि हाल ही में मध्यप्रदेश सिविल जज 2020 परीक्षा के भी आवेदन भरने की डेट आ गई। लेकिन उस विज्ञापन में भी 10% सवर्ण आरक्षण को जगह नही दी गई। हालांकि अभी तक जितने भी एग्जाम हुए, भारत में जुडिशियल में कभी भी 10 सवर्ण आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया। जबकि जब इसे लागू किया गया था तब कहा गया था कि सभी परीक्षाओं में सवर्ण आरक्षण को लागू किया जाएगा। लेकिन हम 2019 की बात करें तो उस वक्त तो विज्ञापन निकल चुका था, लेकिन अब जब 2020 में विज्ञापन आया, तो छात्रों ने सोचा था कि 10% आरक्षण के चलते थोड़ी सहूलियत होगी। लेकिन यहां पर तो पूरा मामला ही पलट गया जो कार्ड बना कर रखे गए थे बेकार हो गए।

PunjabKesari, Upper caste reservation, reservation, dalit, government job, reservation in job, central government, supreme court, hoicourt

MP में शिवराज सरकार तो उसके पहले कमलनाथ सरकार भी रही असफल…
भारत में सवर्ण आरक्षण के तहत 10% कोटा लागू तो कर दिया गया, लेकिन यह कानूनी उलझन में पड़ गया। वैसे भी वैकेंसी कम आई और जब वैकेंसी आई तो कोर्ट में चुनौती दे दी गई। पहले पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई उसके बाद लगातार चुनौती का सिलसिला जारी है। MPPSC 2019 का परिणाम भी पेंडिंग है, तो 2020 में भी जीरो ईयर साबित हो रहा है, जिसमें की छात्रों का 1 साल बर्बाद ही हो रहा है। छात्र लगातार उम्मीद कर रहे थे, कि वैकेंसी आएगी, लेकिन 2019 परीक्षा का परिणाम ही अभी निकल कर नहीं आया। उसके बाद मुख्य परीक्षा होगी लेकिन यह तब संभव होगा जब आरक्षण का मसला सुलझा लिया जाए। लेकिन यह अभी फिलहाल संभव नहीं नजर आ रहा है।

PunjabKesari, Upper caste reservation, reservation, dalit, government job, reservation in job, central government, supreme court, hoicourt

जुडिशियल में भी EWS आरक्षण की मांग...
मध्य प्रदेश सिविल जज की परीक्षा का संचालन वैसे तो मध्यप्रदेश हाईकोर्ट करता है। लेकिन यह पद तो विधि विधायी विभाग द्वारा ही संचालित किए जाते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण यहां पर क्यों लागू नहीं किया गया है। जबकि उत्तराखंड में 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण लागू किया गया तो वहीं गुजरात में भी मामला हाईकोर्ट में है। तो हिमाचल प्रदेश में भी कोर्ट में यह मामला उलझा हुआ है। ऐसे परीक्षार्थियों के मन में यही है कि अगर 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता तो खासकर सवर्णों के लिए यह फायदेमंद होता, और यही सोच कर विधेयक को केंद्र सरकार ने लाया था। लेकिन जब इसमे दर्जनों याचिकाएं लगी है, और लगातार सुनवाई चल रही है तो अब आरक्षण सामान्य वर्ग को मिलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सवाल यही उठता है कि क्या राज्य और केंद्र सरकारें कोई बीच का रास्ता निकाल पाएंगी, या 10% सवर्ण आरक्षण इसी तरह से दूर की कौड़ी साबित होता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News