मंत्री ने गरीब विधवा से मांगा भोजन, कहा- सुबह से भूखा हूं कुछ खाने को मिलेगा फिर दहलीज पर...

1/23/2021 6:57:29 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी सादगीपन से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। मंत्री पद पर होते हुए भी वे कभी नालियों तो कभी पब्लिक बाथरुम की सफाई करते देखे जाते हैं लेकिन इस बार वे भ्रमण पर निकले तो उनका एक अनोखा ही अंदाज देखने को मिला। जहां उन्होंने एक गरीब विधवा से मांगकर भोजन किया और वो भी उनके घर की दहलीज पर  बैठकर।



दरअसल प्रदेश के उर्जा मंत्री विधानसभा ग्वालियर के वार्ड 15 के श्री कृष्ण नगर में भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान उन्हें भूख लगी तो उन्होंने बाल्मीकि समाज के श्यामवीर बाल्मीकि की विधवा माता जी से पूछा में सुबह से जन भ्रमण पर निकला हूं, कुछ खाने को मिलेगा क्या? यह सुनकर बुजुर्ग मां खाने की थाली परोस लाई और ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने खाना खाया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग माता से पूछा कि उन्हें पेंशन मिलती है या नहीं तो उसने कहा कि नहीं। उर्जा मंत्री ने तुरंत विधवा बुजुर्ग माता की पेंशन चालू करवाने के आदेश दिए। 

meena

This news is meena