मंत्री प्रतिमा बागरी की बढ़ी मुश्किलें, गांजा तस्करी में भाई की गिरफ्तारी पर बीजेपी दफ्तर तलब
Saturday, Dec 13, 2025-03:03 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : गांजा तस्करी में भाई की गिरफ्तारी मामले में मध्य प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। प्रतिमा बागरी को संगठन ने फटकार लगाई है। क्षेत्रिय मंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बंद कमरे में मंत्री की क्लास लगाई है।

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी को प्रदेश कार्यालय में तलब किया गया। जहां क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने आधे घंटे तक चर्चा की और भाई की गिरफ्तारी पर संगठन ने जवाब मांगा। बताया जा रहा है कि प्रतिमा बागरी ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि भाई के कृत्य से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।

सूत्रों की मानें तो संगठन ने सख्त और अहम निर्देश दिए है। अजय जामवाल से मुलाकात के बाद उनके चेहरे पर मायूसी झलक रही थी। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से भी बंद कमरे में बात हुई। नेतृत्व ने फटकार लगाई और पूछा– कि ‘नाक के नीचे सब चलता रहा, आपको जानकारी नहीं?’

