न फूल न गुलदस्ता...विधायक ने सोने की अंगूठी से किया मोहन यादव का स्वागत, मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया से सब हैरान

Friday, Sep 19, 2025-02:37 PM (IST)

भोपाल : मुख्यमंत्री के स्वागत की बहुत सी ऐसे वीडियो और तस्वीरें आती है, जो बेहद शानदार होती है, लेकिन मध्य प्रदेश के कटनी में तो भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री के स्वागत में पलक पावड़े बिछा दी। इतना ही नहीं उन्होंने इन पलों को यादगार बनाते हुए मुख्यमंत्री को सोने की अंगूठी पहना दी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को कटनी के सांदीपनि विद्यालय, बड़वारा के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। तभी मंच पर स्वागत करते हुए बड़वारा विधायक धीरेन्द्र सिंह धीरू ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का सोने की अंगूठी पहनाकर स्वागत करना चाहा। विधायक धीरू सिंह ने अचानक एक सोने की अंगूठी सीएम के हाथ में पहना दी, लेकिन मुख्यमंत्री ने तुरंत ही अंगूठी उतारी और सम्मानपूर्वक विधायक को वापस लौटा दी। इस पूरे घटनाक्रम की हर ओर चर्चा होने लगी और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News