दिग्विजय पर भड़के मोदी, बोले-क्यों डर गए दिग्गी राजा, वोट ना डालकर बहुत बड़ा पाप किया

5/13/2019 1:46:21 PM

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के वोट न डालने पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि, दिग्गी राजा इतना क्यों डर गए कि वोट डालने नहीं गए, आप तो जाकिर नाइक से भी नहीं डरते फिर अपने ही क्षेत्र के लोगों से क्यों डर गए। कांग्रेस के महामिलावटी लोगों देश का फर्स्ट टाइम वोटर सारे दलों को बारीकी से देख रहा है। वो देश के विकास के लिए वोट डाल रहा है। उसे आप यही सिखा रहे हैं कि मतदान जरूर नहीं है। दिग्गी राजा आपने बहुत बड़ा पाप किया है।
 



मोदी ने कहा, 'रतलाम महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की भूमि है। उनके संस्कार है कि हम मां भारती के वंदन से अपना काम शुरू करते हैं, लेकिन कांग्रेस को भारत माता की जय बोलने में दिक्कत होती है। सिर्फ मुझे गाली देने में ही उन्हें खुशी होती है। देश गालियों से चलेगा कि राष्ट्र भक्ति से। नामदार भाषण की शुरुआत ही गालियों से करते हैं। नामदार लोग युद्ध पोत का इस्तेमाल परिवार की पिकनिक के लिए करते हैं। फिर वे निर्लज्जता से कहते हैं कि हुआ तो हुआ... यह तीन शब्द नहीं, कांग्रेस का अहंकार है।'
 



'कांग्रेस घोटालों पर कहती रही कि हुआ तो हुआ'
प्रधानमंत्री ने कहा, ''बोफोर्स घोटाले पर, पनडुब्बी, हेलिकॉप्टर घोटाले पर इनका एक ही जवाब है ,हुआ तो हुआ। उनके राज में हमारे सैनिकों को बुलेट प्रुफ जैकेट तक नहीं मिल पाती थीं और जब इनसे सवाल करों तो कहते थे कि हुआ तो हुआ...। भोपाल में गैस कांड हुआ, उस बारे में भी उनका अंदाज यहीं रहता है। कॉमनवेल्थ, 2-जी घोटाला, कोयला घाेटाला सभी का एक ही जवाब है हुआ तो हुआ। देश कह रहा है कि महामिलावटियों गरीबों का अपमान और वंशवाद अब बहुत हुआ।''

ये भी देखें: कौन बनेगा PM ? ग्वालियर की जनता ने दी राय, कह डाली बड़ी बात

suman

This news is suman