मोदी-योगी धर्म विरोधी हैं, दोनों की बुद्धी भ्रष्ट हो गई है- कम्प्यूटर बाबा

12/24/2018 4:48:18 PM

भोपाल: कम्प्यूटर बाबा ने सोमवार को राजधानी भोपाल में प्रेस कॉंफ्रेंस कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'हनुमान महाराज को लेकर योगी ने गलत टिप्पणी की है, उन्हें इस पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते तो संत समाज सड़कों पर उतरकर उनका विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि 'भगवान हनुमान पर टिप्पणी की शुरुआत योगी ने की थी और अब उनकी सरकार के मंत्री रोज नए-नए बयान दे रहे हैं।'

बाबा ने कहा कि, 'भगवान हनुमान को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर मेरा मन दुखी हो गया है। वे सभी के आराध्य है, उन्हें धर्म, जाति में बांटा जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान पर टिप्पणी कर अपना नाम चमकाने की कोशिश की है। अगर आगे किसी ने गलत टिप्पणी की तो मैं और मेरे साथी संत उन्हें छोड़ेंगे नहीं।' उन्होंने कहा कि, 'नरेंद्र मोदी और यो‍गी आदित्यनाथ धर्म के विरोधी है। योगी और मोदी की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है, विनाश काले विपरीत बुद्धि हो गई है। मैं इनकी चौकीदारी करूंगा।' साथ ही बाबा ने कहा कि, 'वे प्रयागराज जाकर भी योगी को यह चेतावनी देंगे। बीजेपी को नाम बदलने का शौक है तो हमने मध्यप्रदेश से उसका ही नाम बदल दिया।'

कम्प्युटर बाबा ने कहा कि 'प्रदेश में एक आध्यात्मिक विभाग बनना चाहिए, जिसका मुखिया संत को ही बनाया जाए। कमलनाथ समझदार हैं, वह किसी संत को इसका मुखिया बनाएंगे। इसके साथ ही कम्प्यूटर बाबा ने कहा वे सभी संतों के साथ प्रयागराज जा रहे हैं। यहां वे संगम का पूजन करने के बाद अपने अखाड़े का नाम तय करेंगे।' 
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar