Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री मोहन यादव लाडली बहनों के खाते में आज ट्रांसफर करेंगे 1576.61 करोड़...
Wednesday, Jan 10, 2024-11:45 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_1image_11_45_256411680mohaanaaa.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रही लाडली बहना योजना इस समय सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बता दें की लाडली बहना योजना से भाजपा को चुनाव में भी फायदा पहुंचा है। बता दें की नई सरकार बनने के बाद बुधवार को लाडली बहना योजना की पहली किस्त जारी होने जा रही है। बुधवार को हितग्राही को 1250 रुपए जारी किए जाएंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी लाडली बहना योजना का लक्ष्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आने वाली महिलाओं को लक्षित करना है। आपको बता दें इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है।
उन्होंने लिखा कि "महिला सशक्तिकरण, हमारा प्रण"
प्रदेश में आज से मकर संक्रांति उत्सव की शुरुआत हो रही है और मुझे प्रसन्नता है कि पहले दिन हम 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों को ₹1576 करोड़ की सहायता प्रदान करने जा रहे हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। यही वजह है कि आज देश की नारी शक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।
मेरी बहनों, मेरा आपसे यह वादा है कि आपके सशक्तिकरण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।