सिंधिया को काले झंडे दिखाने से पहले चिंटू चौकसे समेत 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

8/17/2020 12:38:23 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): आज मध्य प्रदेश में इंदौर दौरे को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे की दिखाने की तैयारी किए बैठे कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोरोना काल में गाइडलाइन के उल्लघंन में और बिना अनुमति धरने पर बैठे कांग्रेस नेता चिटूं चौकसे समेत करीब 50 कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया। वहीं कांग्रेसियों ने इस कार्रवाई को लेकर भाजपा प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की।

PunjabKesari

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंदौर दौरे को लेकर कांग्रेसियों ने बीजेपी का गढ़ मने जाने वाली विधान सभा दो में बीजेपी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया इस अभियान के बाद कांग्रेस से बीजेपी में आये ज्योतिरादित्य सिंध्या को आज लव कुश चौराहे पर काले झंडे दिखाने का कार्यक्रम था लेकिन इससे पहले ही इंदौर पुलिस ने कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे समेत बहुत से कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की। वहीं गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। अरविंदो चौराहे पर कांग्रेस का टेंट भी पुलिस ने हटवाया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News