कर्नाटक को पछाड़ MP फिर बना Tiger State, 526 बाघों के साथ देश में नंबर वन

7/29/2019 1:16:21 PM

भोपाल: कर्नाटक को पछाड़ कर मध्यप्रदेश एक बार फिर से टाइगर स्टेट बन गया है। मध्य प्रदेश 526 बाघों के साथ देश भर में नंबर वन हो गया है। कर्नाटक 524 टाइगर के साथ दूसरे स्थान पर है वहीं उत्तराखंड 442 टाइगर के साथ तीसरे नम्बर पर बना हुआ है। यह जानकारी अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑल इंडिया टाइगर एस्टिमेशन के चौथे चक्र के परिणाम जारी करते हुए दी। पीएम ने कहा कि भारत में बाघों की स्थिति 2014 के मुकाबले 2018 में बेहतर हुई है।

 



पीएम ने कहा कि 9 साल पहले सेंट पीट्सबर्ग में तय किया गया था कि 2022 तक बाघों की संख्या दोगुनी की जाएगी लेकिन हमने ये टार्गेट 4 साल में ही पूरा कर दिया है। वर्ल्ड टाइगर डे के मोके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत दुनिया में बाघों के लिए सबसे सुरक्षित जगह है। लिहाजा बाघों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और आज देश में बाघों की संख्या 3000 तक जा पहुंची हैं। पूरी दुनिया में बाघों की तेजी से घटती संख्या के प्रति संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने को लेकर हर साल 29 जुलाई को ‘वर्ल्ड टाइगर डे’ मनाया जाता है। इसी मौके पर प्रधानमंत्री ने बाघों की जनगणना 2018 की रिपोर्ट जारी की।




अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 2014 में जहां बाघों की संख्या 2,226 थी, वहीं अब 2018 में यह आकंड़ा 2,967 हो गया है। उन्होंने कहा कि घोषित किए गए बाघ जनगणना के परिणामों से हर भारतीय और हर प्रकृति प्रेमी को खुशी मिलेगी, आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि भारत करीब 3 हजार टाइगर्स के साथ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे सुरक्षित निवास में से एक है। मैं इस क्षेत्र से जुड़े लोगों से यही कहूंगा कि जो कहानी ‘एक था टाइगर’ के साथ शुरू होकर ‘टाइगर जिंदा है’ तक पहुंची है, वो वहीं न रुके।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar