MP Election Result: वोटों की गिनती के बीच कमल नाथ का दावा- 'मुझे रुझान देखने की जरूरत नहीं, मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा'

Sunday, Dec 03, 2023-10:10 AM (IST)

भोपाल. मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती के बीच अब पार्टी नेताओं के बयान के आने शुरू हो गए हैं। भाजपा के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ का बयान सामने आया है और उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है। 

PunjabKesari
कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'मैंने कोई रुझान नहीं देखा, मुझे सुबह 11 बजे तक कोई रुझान देखने की जरूरत नहीं है। मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं, मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है।

बता दें चार राज्यों- छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। यह गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच की जा रही है। यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए काफी मायने रखते है, क्योंकि अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने है और इस चुनाव को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। मिजोरम में वोटों की गिनती 4 दिंसबर को होगी। 

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News