कंगना रनौत को सुरक्षा मुहैया कराएगी MP सरकार, गृहमंत्री बोले- हमारी बहन को कोई छू नहीं सकता...

2/12/2021 5:07:43 PM

भोपाल: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई है। कांग्रेस नेताओं द्वारा मध्य प्रदेश में शूटिंग ना करने की धमकी देने के बाद यह फैसला लिया गया है। दरअसल, फिल्म अभिनेत्री कंगना इन दिनों मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग कर रही हैं। यहां के ही स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने कंगना का विरोध करते हुए कहा था कि अगर कंगना रनौत किसानों को लेकर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट पर माफी नहीं मांगती हैं, तो वो उन्हें फिल्म की शूटिंग नहीं करने देंगे।



माहौल को देखते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के कंगना रानौत की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर जिले की पुलिस ने फिल्म शूटिंग के आसपास की जगह सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के मुताबिक, यहां शूटिंग हो रही है उसके अलग-अलग हिस्सों में पुलिस की टीम तैनात रहेगी। 



इसके साथ जिस रिजॉर्ट में कंगना रुक रही हैं, उसकी सुरक्षा भी एक इंस्पेक्टर के सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि उनकी कोशिश है कि कंगना रनौत को किसी तरह की दिक्कत ना आए। फिल्म के शेड्यूल के अनुसार, कंगना रनौत 17 फरवरी तक यहां पर शूटिंग करेंगी। 



आपको बता दें कि बैतूल में कंगना की फिल्म धाकड़ की शूटिंग हो रही है। लेकिन कंगना का विरोध करते हुए कांग्रेस सेवा दल के राज्य सचिव मनोज आर्या, नेकराम यादव समेत अन्य कुछ कांग्रेस नेताओं ने तहसील में ये ज्ञापन दिया था कि उस क्षेत्र में कंगना रनौत को शूटिंग नहीं करने देंगे। हालांकि कांग्रेस नेताओं की इस धमकी पर कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वो राजनीति में नहीं आना चाहती हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें राजनीति में लाकर ही रहेगी।

meena

This news is Content Writer meena