मध्य प्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, इस बार पेपरलेस बजट होगा पेश

2/2/2021 2:35:15 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक का आयोजन मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में केंद्र सरकार के आम बजट को लेकर चर्चा हुई।

वहीं, बैठक में प्रदेश सरकार के बजट को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश सरकार 28 फरवरी को साल 2021-22 का बजट पेश करेगी। इस बार प्रदेश सरकार केंद्र की तर्ज पर पेपरलेस बजट निकालेगी। इस बार टेबलेट से बजट पेश किया जाएगा।

सीएम ने कैबिनेट बैठक में कहा कि केंद्र सरकार का बजट आत्मनिर्भर भारत का बजट है। इसमें आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाकर रोजगार के अवसरों का निर्माण किया है। बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। वहीं, सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट के 6 स्तंभ हैं, जिनमें से चार स्तंभ आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत तैयार किए गए रोडमैप के अनुरूप हैं। उन्होंने कहा इससे साफ होता है कि केंद्र सरकार की तरह ही प्रदेश सरकार सोचती है।

shahil sharma

This news is shahil sharma