लॉकडाउन की तरफ बढ़ता MP! सीएम शिवराज व सिंधिया ने दौरे किए निरस्त, कई जिलों में नाइट कर्फ्यू

4/3/2021 12:10:15 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे मध्य प्रदेश में हालात और बिगड़ रहे हैं। शुक्रवार को 2,777 नए मामले सामने आए। इसे लेकर सरकार के माथे पर चिंता की लकीरे साफ देखी जा सकती है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने आगामी दौरे निरस्त कर दिए हैं। हालांकि शिवराज सरकार कोरोना से निपटने के लिए सख्त से सख्त कदम उठा रही है। वहीं कई जिलों में संडे लॉकडाउन भी किया गया है। इंदौर में तो मास्क न पहनने वालों की गिरफ्तारी भी की जा रही है और कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रतलाम, निवाड़ी जैसे कई ऐसे मुख्य शहर है जहां कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने 5 अप्रैल को अपना पोहरी – मुंगावली, भोपाल का दौरा निरस्त किया है। वहां बड़े कार्यक्रम होने थे। उन्होंने बताया कि तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के चलते बड़े कार्यक्रम निरस्त किया जा रहे हैं। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया का 3-4 अप्रैल का सम्पूर्ण दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।

तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को 2777 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,00,834 हो गई। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 16 मौतों के बाद अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 4,014 हो गई है। कोरोना संक्रमण की तेजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 4 दिन में 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं।

meena

This news is Content Writer meena