OMG : बीयर की बोतल में निकली मरी हुई छिपकली, ग्राहक ने शराब दुकानदार से शिकायत की तो हो गया हंगामा
Thursday, Sep 05, 2024-08:43 PM (IST)
बैतूल (विनोद पातरिया) : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की मुलताई क्षेत्र में शराब की दुकान पर एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक उपभोक्ता ने जब शराब दुकान से खरीदी गई बीयर की बोतल खोली, तो उस में से मरी हुई छिपकली पाई गई। विवाद उस समय और बढ़ गया जब उपभोक्ता ने इस बारे में दुकान के कर्मचारियों को बताया और वहां नोकझोंक शुरू हो गई।
दरअसल ग्राहक ने बीयर की बोतल में अजीब बदबू महसूस की, और ध्यान से देखने पर उसमें मरी हुई छिपकली दिखी। उपभोक्ता यह बोतल लेकर जब शराब दुकान पहुंच कर बीयर में छिपकली निकलने की जानकारी दी, तो दुकान के कर्मचारियों ने बहस शुरू कर दी।
कर्मचारियों ने ग्राहक की शिकायत को अनदेखा करते हुए उसे खरी-खोटी सुनाई और गाली-गलौच तक की नौबत आ गई। ग्राहक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिससे यह घटना तेजी से वायरल हो गई।
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बीयर की बोतल उसी दुकान से खरीदी गई थी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस शराब दुकान पर ग्राहकों से शराब के निर्धारित दाम से अधिक दाम वसूल किए जाते हैं। जब ग्राहक इसका विरोध करते हैं, तो ठेकेदार के गुर्गे उनसे बदसलूकी करते हैं।
यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि प्रशासन और आबकारी विभाग इस सबके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच करवाएंगे। बीयर में छिपकली कैसे आई? इसकी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। वही अधिक दाम पर शराब बेची जाने की भी जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।