हेलिकॉप्टर हादसे में MP के बेटे ने भी गंवाई जान, CDS रावत के PSO थे जीतेंद्र कुमार

12/9/2021 12:10:40 PM

सीहोर(शैलेंद्र सिंह): तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ देश के पहले CDS बिपिन रावत व उनकी  पत्नी मधुलिका का निधन हो गया। सेना के M-17 हेलीकॉप्टर CDS के साथ 14 लोग और भी सवार थे जिनमें से 13 की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाला मध्यप्रदेश के सीहोर जिले  का एक जवान नायक जीतेंद कुमार भी शामिल था। नायक जीतेंद कुमार की CDS बिपिन रावत के सुरक्षा गार्ड के रुप में उनके साथ थे। उनके निधन से गांव में मातम पसरा हुआ है।

सीहोर जिले के धामनदा गांव के शिवराज वर्मा के पुत्र जीतेंद्र कुमार देश के पहले CDS बिपिन रावत के पीएसओ थे। उनकी माता का नाम का धापी बाई है। उनका 2 भाई और 2 बहनें हैं। जीतेंद्र शादीशुदा है और उनके एक साल का बेटा और 4 साल की बेटी भी है। जितेंद्र कुमार एक माह पहले ही छुट्टी पूरी करके ड्यूटी पर लौटे थे। बताया जा रहा है कि उनका पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम धामंदा लाया जाएगा और यहीं पर उनका अंतिम संस्कार होगा। जितेंद्र कुमार वर्मा का पैतृक गांव धामंदा है, लेकिन उन्होंने अमलाहा में भी घर बना लिया था। उनके अमलाहा स्थित घर के बाहर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है

सीएम शिवराज ने जताया शोक
हेलिकॉप्टर हादसे में जीतेंद्र की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जीतेंद्र के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार जी को सादर श्रद्धांजलि। जिस हृदय विदारक हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत जी को हमसे छीन लिया, उसी में सीहोर के पुत्र ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गंवा दिए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें।''

आपको बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार दोपहर को CDSबिपिन रावत का हेलिकॉप्टर Mi-17V5 क्रैश हो गया था। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत अन्य लोग शामिल हैं।

meena

This news is Content Writer meena